कवर्धा. साइबर वल्र्ड में हैकिंग करके ठगी करने वालों ने इस बार अपना शिकार कबीरधाम एसपी आईपीएस डॉ. लालउमेद सिंह को बना लिया। शातिर ठगों ने पहले तो एसपी (Kawardha SP Dr. Lal Umed Singh ) के नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट (Fake Facebook ID) बनाया। इसके बाद जब लोग जुडऩे लगे तो एसपी के नाम से उनसे पैसे की डिमांड करने लगे। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब एसपी के जान-पहचान के लोगों ने पैसे के संबंध में उनसे जानकारी लेनी चाहिए। जिसके बाद एसपी ने तुरंत लोगों को अगाह करते हुए बताया कि उनके नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। ठगी के इरादे से लोगों से पैसे की डिमांड कर रहा है।
एसपी ने लोगों को किया अलर्ट
एसपी ने लोगों को सावधानी बरतते हुए कहा कि फर्जी आइडी से किसी तरह से मैसेज पहुंचे तो कोई रिप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है। इस पर कार्रवाई के लिए साइबर टीम को एलर्ट कर दिया गया है। एसपी ने साइबर सेल की टीम को इस फजर््ी अकाउंट को बंद करने के लिए कहा है। ताकि कोई व्यक्ति ठगी का शिकार न बन जाए। वहीं एसपी ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर भी फर्जी एफबी अकाउंट की जानकारी साझा की है। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह मैसेज पहुंच सके।
कई आईएएस और आईपीएस के नाम पर हो चुकी है ठगी
इसके पहले भी कई नामी आईएएस और आईपीएस का फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपए की मांगने की घटना प्रदेश में सामने आ चुकी है। ठग अपना अकाउंट नंबर देकर रुपए की मांग करके कुछ दिन में वापस करने की बात कहते हैं। कई आईएएस और आईपीएस के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट से इसी तरह से ठगी हो चुकी है।
इधर जिले की साइबर की टीम बता लगा रही है कि आखिर किस मोबाइल नंबर और किस ईमेल आईडी से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया।