दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात सहित साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मुख्य चौक चौराहों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश किया गया था,इसको ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा न्यायालय परिसर व पटेल चौक से लेकर जिला हॉस्पिटल तक सड़क किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के साथ साथ प्रतिबंधित पालिथिन जब्ती की कार्यवाही किया गया।
इस दौरान कब्जाधारियों पर जुर्माना भी लगाया गया। पटेल चौक से मालवीय नगर,सिविल लाइन उताई चौक से जेल चौक तक सड़क चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है। लेकिन, न्यायालय परिसर के आस पास,पटेल चौक, राजेंद्र पार्क से मालवीय नगर चौक तक सड़क किनारे लोग चाय ठेला,पान ठेला,खोमचा आदि लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इसकी वजह से निर्माण कार्य में दिक्कत हो रही है साथ ही साथ यातायात भी बाधित हो रहा है।
आयुक्त के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण तोडू दस्ता के प्रभारी शिव शर्मा उक्त मार्ग पर काबिज लगभग अतिक्रणकारियों को हटाया और जुर्माना वसूल किए। दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जब्ती कार्रवाही की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान सहायक बाजार प्रभारी ईश्वर वर्मा, भुवनदास साहू,शशिकांत यादव सहित अन्य मौजूद थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी