भिलाई। दीपावली के दूसरे दिन भिलाई के खुर्सीपार में रंगोली पर बाइक चढ़ाकर बिगाड़ने से नाराज युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना बुधवार शाम 4 से 4:30 बजे के आसपास की है। घटना के की सूचना बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 109-BNS, 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तेल्हा नाला क्षेत्र की है। आरोपी रविंद्र और राजेश की भांजी ने घर के सामने रंगोली बनाई थी। सुबह के टाइम बाइक मृतक मंगल सिंह अपने दोस्त तुषार वर्मा के साथ घर के सामने से गुजर रहा था। उस दौरान मंगल की बाइक रंगोली के ऊपर से गुजर गई। सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। हालांकि उस दौरान मोहल्लों के लोगों ने बीच-बचाव करके किसी तरह मामले को शांत करा दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मंगल सिंह और उसका दोस्त तुषार आक्रोशित थे दोनों चाकू लेकर घूम रहे थे। शाम करीब 4 से 4.30 के बीच उनका रविंद्र वर्मा और राजेश साहू से झड़प हो गई।झूमाझपटी के बीच रविंद्र और राजेश ने मंगल से चाकू छिनकर दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। मंगल सिंह व तुषार खून से लथपथ पड़े थे इस दौरान इसकी जानकारी मंगलसिंह के भाई स्वप्नप्रीत सिंह हो लगी।

स्वप्नप्रीत परिजनों व दोस्तों के साथ पहुंचा और ज्योति फैंसी स्टोर्स सर्विस रोड में गया देखा मेरा बड़ा भाई मंगल सिंग के सीना एवं सिर में चोट लगी थी काफी खुन बह रहा था तब मैं एवं सोनू एक रिक्शा को रोक कर अपने भाई मंगल सिंग को रिक्शा से शासकीय अस्पताल सुपेला ले गये जहां डाक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपीरविन्द्र वर्मा उर्फ गोलू एवं राजेश साहू को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।