भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में गोवर्धन पूजा की रात को युवक की हत्या हो गई। आरोपी व युवक ने साथ में शराब पार्टी की और उसके बाद आपस में विवाद हुआ जिसके के पर एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना नंदनी थाना क्षेत्र के अरसनारा गांव की है। हत्या के बाद से आरोपी फरार है।
नंदिनी प्रभारी परस ठाकुर ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8.30 बजे की घटना है। गौरा चौक के पास अशोक निर्मलकर और आरोपी एक साथ पार्टी की। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई है। इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर अशोक को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी रातभर सघन तलाशी की गई। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल, आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। ग्रामीणों के अनुसार गौरी गौरा पूजन के दिन दोनों एक खाए पिए। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो रात्रि में बढ़ते-बढ़ते जानलेवा झगड़े में बदल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।