भिलाई। इनर व्हील क्लब ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया। इनर व्हील क्लब भिलाई स्टील सिटी ने सिविक सेंटर स्थित नयनदीप विद्या मंदिर में शिक्षकों का सम्मान किया। अध्यक्ष सोनाली परवाना ने क्लब की सभी शिक्षिकाओं की परंपरागत रीति से आरती उतारी एवं उन्हें उपहार दिया। वही सचिव डॉक्टर आरती चौधरी ने गुलाब की पंखुड़ी बरसाई।
शिक्षिकाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए गेम्स का आयोजन किया गया। सब ने गेम्स में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उपाध्यक्ष ज्योति बिंद्रा ने गेम्स का संचालन बखूबी किया। क्लब के सदस्य अपने हाथों से बधाई कार्ड भी बनाकर लाए थे जिसे उन्होंने शिक्षकों को दिया। लीना जेम्स ने स्वादिष्ट केक बनाया इसे शिक्षकों के साथ सभी ने दिव्यांग बच्चो के साथ काटा। इस मौके पर अध्यक्ष सोनाली परवाना ने दान में 2100 रुपए प्रदान किए जो दिव्यांग बच्चों की देखभाल के लिए दिए गए।
