रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ति जिले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती राज्य के 33वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया। मुख्यमंत्री ने जिले के शुभारंभ के अवसर पर 153 करोड़ 6 लाख रूपए के 309 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नए जिले के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना हम सभी ने देखा था, हम उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम पुरखों का सपना पूरा कर रहे है। हमने जिला निर्माण का वादा किया था उसे पूरा किया। अब हमें सक्ती जिले के नवनिर्माण में सभी की भागीदारी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही हम स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे है। हमारे द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, जिला अस्पताल जैसे कार्यों से लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हमने स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी सरकार के एक ही कार्यकाल में 85 तहसील नहीं बनी होगी, हमने 85 तहसीले बनाई, ताकि आम जनता को सुविधा मिले और शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले। श्री बघेल ने कहा कि महाविद्यालय में अस्थायी रूप से कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय बनाया गया है, मगर एक वर्ष के भीतर दोनों कार्यालय के नई बिल्डिंग का निर्माण हो जाना चाहिए।