रायपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा हावड़ा -साई नगर शिर्डी- हावड़ा के मध्य सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा की सुविधा दी जा रही हैं। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से साई नगर शिर्डी के लिये गुरुवार 17, 24 जून को 02594 नंबर के साथ चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 14.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.15 बजे बिलासपुर, 03.00 बजे रायपुर, 04.00 बजे दुर्ग होते हुए रात 19.10 बजे साई नगर शिर्डी पहुंचेगी।
इसी प्रकार यह ट्रेन साई नगर शिर्डी से हावड़ा के लिए शनिवार दिनांक 19, 26 जून को 02593 नंबर के साथ चलेगी। यह ट्रेन साई नगर शिर्डी से 14.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे दुर्ग , 06.10 बजे रायपुर , 07.55 बजे बिलासपुर होते हुए 19.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 पावरकार , 05 सामान्य तथा 08 स्लीपर, 02 एसी-3 कोच, 01 एसी-2 कोच सहित कुल 18 कोच रहेगे।
रेलवे ब्रेकिंग: हावड़ा-साई नगर शिर्डी-हावड़ा के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा… जाने पूरा टाइम टेबल




