जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेस की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले शातिर व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। संभाग प्रमुख न्यूज की बोर्ड लगाकर अपने क्रेटा कार से नशीली दवाइंया सीमावर्ती क्षेत्रों में सप्लाई करता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुनकुरी निवासी निशांत यादव और मांझाटोली निवासी अहमद खान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पास से एक छोटा हाथी, क्रेटा कार, नशीली दवाइयां व गांजा जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर की शाम को थाना प्रभारी कांसाबेल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पोंगरो मांझाटोली का अहमद खान अपने नीले रंग का छोटा हाथी सीजी 13 वी 0692 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीला दवा रखकर बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अहमद खान को गिरफ्तार किया। वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन से एक प्लास्टिक बोरा में 04 पैकेट ओनरेक्स नशीला सिरप 30-30 नग कुल 120 नग कीमती 20,400 रुपए मिला। ड्राईवर सीट कवर के पीछे प्लास्टिक बोरी में पालीथीन में भरा 1 किलो 100 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर अहमद खान ने बताय कि ओनरेक्स कफ सिरप बेचने के लिए उसे कुनकुरी निवासी निशांत यादव उर्फ गोलू ने दिया था। इसके बाद पुलिस निशांत यादव के पास पहुंची। निशांत यादव अपने क्रेटा वाहन के नंबर प्लेट की जगह संभाग प्रमुख न्यूज का बोर्ड लगा रखा था ताकि पुलिस उसे पत्रकार समझे और वाहन की जांच न कर पाए। निशांत यादव के पास पुलिस ने क्रेटा वाहन व प्रतिबधित सिरप एक पेटी बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 20(बी), 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।
