रायपुर। एम्स रायपुर में ओरायना फेस्ट वेलकम पार्टी के नाम पर तीन दिनों तक बड़ा आयोजन किया गया। इस दौरान सेलीब्रिटीज को बुलाकर देर रात तक तेज डीजे व बड़े ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ जमकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया। राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा संस्थान में इस प्रकार के आयोजन पर अब सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखकर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एम्स रायपुर में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी बुलवाया गया। यहां पर रात 1 बजे तक तेज आवाज में ध्वनि यंत्रो, डीजे बजाकर नियमों के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में बताया गया है कि एम्स परिसर में नियमों के विरुद्ध वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। यहां बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के कारण 3 दिन तक आसपास के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। साथ ही एम्स में भर्ती मरीजों की क्या स्थिति हुई होगी इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
समिति ने अपनी पत्र के साथ केंद्रीय मंत्री को वीडियो तथा तस्वीरें भी उपलब्ध कराई है। समिति ने कहा है कि एम्स प्रबंध का कार्य मनोरंजन कराना नहीं है। मरीजों को कष्ट देने वाला यह कृत्य एम्स प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है। वेलकम पार्टी के नाम से ओरायना फेस्ट की अनुमति देने वाले एम्स के प्रशासनिक अधिकारी को बर्खास्त किया जाए। समिति ने केन्द्रीय मंत्री के साथ ही कलेक्टर और एसपी रायपुर से ओरायना फेस्ट की अनुमति देने वाले प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर कराने की मांग भी की है। केन्द्रीय मंत्री को शिकायत करने वालों में विश्वजीत मित्रा, हरजीत जुनेजा, अधिवक्ता ब्यास मुनि देवेदी, मनजीत कौर बल, उमा प्रकाश ओझा, रियाज अंबर, अजय खंडेलवाल, संदीप कुमार, विनय शील, जीवेश चौबे, शरद शुक्ला, नोमान अकरम हमीद, हेमंत बैद, अमिताब दीक्षित आदि शामिल हैं।