नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold लॉन्च किया था, इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है। ये स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। वहीं अब खबर है कि कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज में एक और नया डिवाइस Galaxy Fold 2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है और इसे लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।