रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने आसमान में रोमांचक करतब दिखाए। सेंध तालाब के ऊपर हुए एयर शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा, ‘हार्ट इन द स्काई और ‘एरोहेड जैसे शानदार फॉर्मेशन पेश किए।
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व किया, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, टीम का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि यह शो उनके लिए बेहद खास रहा। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली और दर्शकों को हर करतब की जानकारी दी। शो शुरू होने से पहले तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। आम लोगों के साथ वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे रहे, जबकि एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही।

सूर्यकिरण की टीम ने ‘हार्ट इन द स्काई पेश किया। आसमान में दिल जैसा नजारा दिखा। इसके साथ ही टीम ने ‘बॉम्ब बस्र्ट और ‘एरोहेड जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश किया। 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ आसमान में उड़ान भर रहे हैं। टीम ने आसमान में तिरंगा भी दिखाया। इसके साथ ही ‘बॉम्ब बस्र्ट ‘हार्ट इन द स्काई और ‘एरोहेड जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश कर रहे हैं। यह एक ऐसा नजारा था जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे थे।

एयर शो के दौरान तेलीबांधा से सेंध तालाब और एयरपोर्ट से सत्य साईं अस्पताल तक लंबा जाम लग गया। भारी ट्रैफिक के कारण कई लोग कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाए और एयर शो देखने से चूक गए। वहीं जो पहुंचे उन्होंने फाइटर जेट्स के रोमांचक नजारों को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। आसमान में उड़ते विमानों की गूंज और करतबों को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। कई लोगों ने इन शानदार क्षणों को वीडियो और तस्वीरों के रूप में सोशल मीडिया पर साझा किया।




