भिलाई। रिलायंस फाउंडेशन और श्री मानव सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में निशुल्क कोवैक्सीन टीकाकरण शिविर का आयोजन 22 और 23 अक्टूबर को चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल नेहरू नगर भिलाई में 10 से 4 बजे तक किया जा रहा है। मिथलेश ने बताया की कोवैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, अधिक जानकारी के लिए 7828730927 या 7828900407 नंबर में संपर्क करे।




