बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में झूले पर बैठने को लेकर हुए विवाद में तीन किशोरों ने गाली -गलौज शुरू कर दी। एक युवक ने जब इसका विरोध जताया तो उन्होंने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने दो किशोरों को अभिरक्षा में लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामले की खुलासा करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि गौरव यादव पिता बृजेश यादव अपने दोस्तों रघुराज यादव व विशाल यादव के साथ कंपनी गार्डन घूमने गया था।
जेब से चाकू निकालकर कर दिया हमला
कंपनी गार्डन में तीनों दोस्त झूला झूल रहे थे, इसी दौरान जबड़ापारा निवासी तीन किशोर पहुंचे। झूला झूलने की बात पर उनका रघुराज, गौरव व विशाल से विवाद हो गया। इस दौरान तीनों किशोरों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। रघुराज ने विरोध किया तो तीनों ने मारपीट करते हुए जेब से चाकू निकाल कर रघुराज पर वार कर दिया।
घायल कर चल रहा इलाज
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भाग निकले। घायल को सिम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। इधर गौरव यादव की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी, इस दौरान दो किशोर रिवर व्यू के पास सिविल लाइन पुलिस को मिल गए। पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में ले लिया। वहीं वारदात में शामिल तीसरा किशोर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अभिरक्षा में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।