अहमदाबाद। गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में गुजरात के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनको राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। भूपेन्द्र पटेल के साथ 16 विधायक भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे।
बता दें गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा ने राज्य में 156 सीटों पर जीत हासिल की। यह गुजरात में किसी भी पार्टी का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में 149 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई। 8 दिसंबर को नतीजे आने के बाद भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया था। उन्होंने शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह विधायक भी लेंगे मंत्रीपद की शपथ
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ विधायक भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। इन विधायकों में ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, कुंवरजी बावलिया, मोलूभाई बेरा, बलवंत सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम सोलंकी, मुकेश पटेल, भानुबेन बाबरिया , बचु खाबड़, कुबेर डिडोर, जगदीश विश्वकर्मा, भीखू परमार, देवाभाई पंजाभाई मालम, प्रफुल्ल पानसेरीया, हर्ष संघवी शामिल हैं। कांग्रेस से भाजपा में आए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री शाह तक रहेंगे शपथ ग्रहण समारोह में
भाजपा ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।