खैरागढ़. धनतेरस पर खरीदी करने बाजार जा रहे एक किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा खैरागढ़ शहर के बाहर बने आधे-अधूरे बाइपास की है। किसान की मौत से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई पूरा परिवार सदमे में है। दुर्घटना शनिवार की है। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस और 112 को भी सूचना दी।
समय पर नहीं आई एंबुलेंस
दुर्घटना के बाद राहगीर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं आई समय पर इलाज के अभाव में किसान ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम कोड़ेगांव से खैरागढ़ आ रहे ओंकार पिता मोतीलाल 50 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइपास से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया था।
पुलिस ने ट्रक किया जब्त
पुलिस ने बताया कि किसान की गंभीर चोट लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ठोकर मारने वाले ट्रक सीजी 13 एएफ 6527 को जब्त कर लिया गया है। परिजनों ने समय पर 112 और एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने का आरोप लगाया।