राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मछली पकडऩे गए दो ग्रामीणों की डेम के केनाल में फंसने से मौत हो गई। जब दोनों ग्रामीणों का बुधवार को गांव शव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना चिचोला थाना क्षेत्र के मासूल जोब डैम की है। जहां मछली पकडऩे गए ग्राम नवागांव के दो व्यक्तियों की केनाल में फंसने से मौत हो गई है। दोनों के शव को बुधवार को पीएम के परिजनों को सौंपा गया। गांव के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस पहुंची मौके पर
चिचोला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार शाम को नवागांव निवासी 50 वर्षीय परदेशी राम पिता विश्राम कंवर और 52 वर्षीय सावंत पिता बृजलाल धनकर मछली पकडऩे के लिए मासूलजोब के डैम में गए हुए थे। इस दौरान ये दोनों डैम के केनाल में फंस गए। मासूल जोब डैम में दो व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल मासूलजोब डैम चौकी प्रभारी हम राह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर 4-5 अन्य ग्रामीण उपस्थित मिले।
शव को निकालने किया रेस्क्यू
मामले की जानकारी एरिगेशन विभाग को दिया गया। डैम के चौकीदार को बुलवाकर केनाल का गेट खोलने निर्देशित किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद केनाल में फंसे दोनों ग्रामीणों के शव को बाहर निकाला गया।