रिसाली/भिलाई। स्वामी आत्मानन्द इंग्लिस मिडियम स्कूल रिसाली में जिला स्तरीय सास्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप सिलेबस की पढ़ाई तो कराते हैं वहां तक तो ठीक है लेकिन बच्चों को संस्कार की भी शिक्षा दें। आप शिक्षक के साथ पालक भी हैं और बच्चों में संस्कार डालेंगे तो वे एक अच्छे इंसान बनेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मनन्द स्कूल का स्तर काफी अच्छा है और इसकी डिमांड लागातर बढ़ती जा रही है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की सरकार ने विभिन्न योजनाओ के माध्यम से सर्वहारा वर्ग को लाभ दे रही है। बच्चे अंग्रेजी बोले लेकिन अंग्रेज न बने, यह धयान दें। अखंड भारत की कल्पना को साकार करना हम सबका कर्तव्य है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लुप्त होने से बचाना है। इन प्रतिभाओ के उभारने का कार्य सतत करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में जिले की 16 आत्मानन्द स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिस मीडियम स्कूल रिसाली,बोरी,नागपुरा, धमधा, खम्हरिया, दीपक नगर, सेक्टर 6, बालाजी नगर खुर्सीपार, सेलूद, जामगांव आर, जामगांव एम, पाटन, रानीतराई, कुम्हारी, जजंगिरी, भिलाई 3 स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । स्पर्धा मे उच्चतर माध्यमिक पूर्व माध्यमिक स्तर पर नाटक, एकल नृत्य समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, वाद्य यंत्र की स्पर्धाएं हुई। सास्कृतिक स्पर्धा में निर्णायक के रूप में प्रीति गुप्ता, मधु देवागन, सोनाली सेन, लखेस्वर साहू, सरिता श्रीवास्तव, त्रिलोक चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





