भिलाई। दुर्ग जिले के रानी तराई थाना क्षेत्र के तहत खर्रा गांव में बीती रात प्रेम प्रसंग के कारण हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच अरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मृतक युवक की गर्लफ्रेंड का भाई व उसके चार साथी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया है। रानी तराई पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम गुरुवार की रात का है। खूबीराम साहू पिता कृष्ण कुमार साहू (24) रेंगा कठेरा गांव का रहने वाला था। खूबीराम रानीतराई के खर्रा गांव में मातर उत्सव पर आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि खर्रा गांव में ही उसका किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मातर उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम देखने के लिए खूबीराम खर्रा आया तो अपनी प्रेमिका को बुलाया और उसके साथ घूमने निकला। युवती के भाई के दोस्तों ने दोनों को साथ साथ घूमते देख लिया। इस बात की जानकारी दोस्तों ने युवती के भाई को दी।
युवती के भाई को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूबीराम को मारने की साजिश रची। इसके बाद खूबीराम की तलाश शुरू की गई। वह कार्यक्रम स्थल के पास में ही मिल गया। आरोपियों ने खूबीराम को कार्यक्रम स्थल से अलग ले जाकर चाकू से हमला कर दिया। वारदात की जानकारी लगते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौका देख सभी आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए। इस पूरे मामले में ग्राम लोहार पचरा निवासी विजय साहू ने रानी तराई थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 103, 190, 191(1) (2) (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया कि खूबीराम साहू ग्राम रेंगाकठौरा का ग्राम खर्रा की युवती से प्रेम संबंध होने के कारण ग्राम खर्रा में मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था, इसकी जानकारी युवती के भाई सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर के दोस्तों को होने पर, उन्होंने सौरभ यादव को बताया। सौरभ यादव अपने दोस्तों आशीष, मनीष, आकाश भारती उर्फ बाटूल एवं सन्नी के साथ मिलकर साबीराम साहू को धारदार चाकू से संघातिक चोट पहुंचाकर फरार हो गए । घटना के फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया एवं आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है।




