भिलाई। दीपावली का त्योहार इस साल दुर्ग पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। पर्व के दौरान बीते चार दिनों में पांच हत्या की वारदात हो गई। ताजा मामले में पाटन क्षेत्र के रानी तराई थाना अंतर्गत खर्रा गांव में बीती रात पड़ोसी गांव रेंगा कठेरा से मातर उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे एक युवक की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले युवक की प्रेमिका के भाई व उसके साथी हैं। फिलहाल रानी तराई पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि दीपावली पर्व के दौरान चार दिनों के भीतर दुर्ग जिले में हत्या की यह पांचवीं वारदात है। इससे पहले 20 अक्टूबर को दीपावली के चार दिन के भीतर ही दुर्ग जिले में हत्या की यह पांचवीं वारदात है। पहले दिन 20 अक्टूबर को दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में फिर अगले दिन 21 अक्टूबर को छावनी और खुर्सीपार के बाद 22 अक्टूबर को नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा में हत्या की वारदात हुई है। अब 23 अक्टूबर की आधी रात को मातर के दौरान रानी तराई के खर्रा गांव में युवक की हत्या हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार खूबीराम साहू पिता कृष्ण कुमार साहू (24) रेंगा कठेरा गांव का रहने वाला था। खूबीराम रानीतराई के खर्रा गांव में मातर उत्सव पर आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि खर्रा गांव में ही उसका किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मातर उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम देखने के लिए खूबीराम खर्रा आया तो अपनी प्रेमिका को बुलाया और उसके साथ घूमने निकला। युवती के भाई के दोस्तों ने दोनों को साथ साथ घूमते देख लिया। इस बात की जानकारी दोस्तों ने युवती के भाई को दी।

युवती के भाई को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूबीराम को मारने की साजिश रची। इसके बाद खूबीराम की तलाश शुरू की गई। वह कार्यक्रम स्थल के पास में ही मिल गया। आरोपियों ने खूबीराम को कार्यक्रम स्थल से अलग ले जाकर चाकू से हमला कर दिया। वारदात की जानकारी लगते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौका देख सभी आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर रानी तराई पुलिस की टीम टीआई पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में खर्रा पहुंचकर आरोपियों की तलाश में जुट गई। सुबह होते तक पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
एसडीओपी पाटन अनूप लकरा ने बताया कि घटना आधी रात के बाद की है। रेंगा कठेरा निवासी खूबीराम साहू मातर उत्सव देखने खर्रा आया था। यहां पर उसके रिश्तेदार रहते हैं। इसलिए खूबीराम पहले से खर्रा आते रहता था। इसी दौरान खर्रा में रहने वाली युवती के साथ उसका प्रेम संबंध बन गया था। कल जब वह खर्रा आया तो अपनी प्रेमिका को साथ लेकर घूम रहा था। यह देखकर युवती के भाई को उसके दोस्तों ने जानकारी दी। जिसके बाद हत्या की यह वारदात हो गई।




