लखनऊ. 50 हजार रुपए ईनामी एक खनन माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। वहीं गोली लगने से तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घटना भरतपुर की है। जहां खनन माफिया और यूपी पुलिस के बीच फायरिंग में भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस दौरान खनन माफिया ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। साथ ही उनके हथियार भी छीन लिए। एसओजी की कार को भी आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद किसी तरह उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस को वहां से छुड़ाया।
ड्यूटी से लौट रही थी महिला
यूपी पुलिस को बुधवार दोपहर को पता चला कि खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में है। पुलिस ने दबिश दी तो जफर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। घिरता देख जफर यहां से बॉर्डर क्रॉस कर पास के गांव भरतपुर पहुंच गया। यूपी पुलिस की टीम भी पीछा करते भरतपुर पहुंच गई। शाम साढ़े पांच बजे फिर से दोनों का आमना-सामना हुआ। यहां भी क्रॉस फायरिंग हो रही थी तभी भाजपा नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28 साल) इसकी चपेट में आ गई। उनकी मौत हो गई। वे ड्यूटी कर घर लौट रही थीं। गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं।




