भिलाई. मूक बधिर युवती से बलात्कार करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। बलात्कार करने वाला कोई और नहीं बल्कि युवती का अपना चाचा है। घटना की जानकारी होने के बाद युवती के परिजनों ने आरोपी चाचा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी चाचा 40 वर्षीय मो. असलमको गिरफ्तार कर लिया है।

कराना पड़ा गर्भपात
पुलिस ने बताया कि युवती मूक-बधिर है। इसी बात का आरोपी चाचा लगातार फायदा उठा रहा था। युवती पिछले दो साल से दैहिक शोषण की शिकार हो रही थी। नाबालिग बेटी गर्भवती हो गई तो आरोपी की धमकी से भयभीत मां ने लोकलाज के भय से एक निजी अस्पताल में बेटी का गर्भपात करवाया, पर अपनी जुबान बंद रखी। उसने थाने में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने दोनों का गला काटने की धमकी दी। आरोपी के तेवर और धमकी से वह डर गई। एक निजी अस्पताल में बेटी का गर्भपात करवाया और घर छोड़ कर दूसरी जगह चली गई।
भतीजी को बनाया हवस का शिकार
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने उनकी 18 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की आबरू किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके चाचा ने लूटी है। लड़की जब 16 साल की थी तब पहली बार घऱ में अकेला पाकर चाचा ने उससे बलात्कार किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर पिछले दो साल से लगातार बेटी से बलात्कार कर रहा है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।