दुर्ग। जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में कुल 1105 पदों के लिए अलग अलग कंपनियों जॉब ऑफर कर रही हैं। कैंप में शामिल नियोजक रुद्रा इंटरप्राइजेज आनंद नगर तेलीबांधा रायपुर में सुजुकी ऑटोमेटेड टेक्नीशियन के लिए 500 पद, बजाज ऑटोमेटेड टेक्नीशियन के लिए 300 पद, अमेज़न पैकिंग और लेबलिंग के लिए 300 पद हैं।

इसके अलावा सहगल ऑटो स्टोर्स आदर्श नगर दुर्ग हेतु स्पेयर पार्ट्स वर्कर 04 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु 1 पद के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 14 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के facebook.com/mccdurg और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते है।