भिलाई। ऑनलाइन सट्टे पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दुर्ग, वैशाली नगर व भिलाई तीन पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इन सटोरियों के पास पुलिस ने लाखों की सट्टापट्टी और नकदी रकम सहित अन्य सामान बरामद किया है।
बता दें दुर्ग जिले में सट्टे के कारोबार नकेल कसने दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एण्टी क्राईम व सायबर युनिट एवं थानों की संयुक्त टीम सट्टा पट्टी एवं ऑन-लाईन सट्टा से जुड़े लोगों को चिन्हांकित करते हुए कार्रवाई की। इस दौरान थाना दुर्ग क्षेत्र से राजेश बोयर, फिरोज अली, सलीम हासमी, थाना वैशाली नगर क्षेत्र से अनिल साव, कृपाराम वर्मा, ओमप्रकाश लंगे, मनोज वर्मा, परमजीत सिंह, राहुल कुर्रे, गणेश राम देवांगन, थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र से नितेश डोगरें को टीम द्वारा पकड़ा गया।
शुरुआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहें निरंतर पूछताछ करने पर सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा का काम करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 7430 रुपए तथा सट्टा कारोबार का लेखा-जोखा जब्त किया गया। हिरासत में लिये सटारियों पर वैधानिक कार्रवाई थाना दुर्ग, वैशाली नगर, एवं पुरानी भिलाई से की जा रही है। दुर्ग एसपी ने बताया कि सटारियों पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
