स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने चौथे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। इसके साथ की भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। यह इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड 37 रन का है, जो भारत ने 2016 में एडिलेड में बनाया था। इससे पहले तीसरे टी-20 मैच में भी भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था।
गोल्ड कोस्ट में गुरुवार को टॉस हारकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके। जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिला।
168 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 रन देकर 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले। मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने नाबाद 21 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में भी अक्षर पटेल कमाल दिखाया और 20 रन देकर दो विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीत लिया। इसके बाद तीसरे व चौथे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर 2-1 की बढ़त बना ली है।





