भिलाई। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 3 नवंबर की बताई जा रही है जिसकी शिकायत खिलाड़ी ने पांच नवंबर को थाने पहुंचकर की। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक भोपाल एमपी का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 3 नवंबर की है। पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि 3 नवंबर की दोपहर वुमेन नेशनल फुटबॉल प्लेयर प्रैक्टिस के लिए दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम जा रही थी। चौपाटी के पास पहुंची थी। इस दौरान भोपाल मध्यप्रदेश निवासी कुनाल परिहार मौके पर पहुंचा। कुनाल परिहार ने युवती का रास्ता रोका और अपने साथ चलने का कहने लगा। किसी तरह से युवती से उससे बचकर एक दुकान में गई और अपने पिता को फोन लगाया। पिता मौके पर पहुंचा और बेटी को अपने साथ ले गया।
इसके बाद पांच नवंबर को युवती अपने पिता के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराया। पीडिता ने बताया कि आरोपी युवक उसे एक साल से परेशान कर रहा है। अलग अलग नंबरों से कॉल करता है और मना करने के बाद के भी बात करने का प्रयास करता है। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने शिकायत पर आरोपी कुनाल परिहार (26 साल) के खिलाफ धारा 74, 78, 351(3), 126(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पतासाजी कर युवक को गिरफ्तार किया गया।





