भिलाई. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दुर्ग के सबसे भीड़भाड़ वाले इंदिरा मार्केट में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। दुर्ग सिटी कोतवाली और मोहन नगर थाना क्षेत्र में पडऩे वाले इस इलाके में शुक्रवार को एसपी सड़क पद पैदल चलते हुए लोगों को सुरक्षित सफर के लिए एक तरफ जहां जागरूक करते दिखे वहीं नाबालिगों को बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चलाते देख उनका गुस्सा फूट गया। एसपी ने कड़े शब्दों तीस से ज्यादा नाबालिगों को चेतावनी देते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि महज 1 किमी. के दायरे में 90 फीसदी से ज्यादा लोग बिला हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए मिले हैं। उन्हें समझाइश दिया गया है। अगली बार बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक बाइक में तीन और चार लोग भी बैठे हुए मिले। ऐसे लोगों का चालान काटा गया है। त्योहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए यह पहल की गई है।
Video: ट्रैफिक व्यवस्था देखने सड़क पर उतरे SP का नाबालिगों पर फूटा गुस्सा, पूछा बिना लाइसेंस और हेलमेट के कैसे चला रहे गाड़ी…
