बिलासपुर. ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का बिलासपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी लोन दिलाने के नाम लोगों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। ठगी गिरोह के 3 सदस्यों को तोरवा पुलिस ने कटनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी लोन दिलाने के नाम पर लोगों को फांसते और फिर उससे प्रोसेस के नाम पर लाखों की ठगी करते थे।
रेलवे कर्मचारी को बनाया शिकार
मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी पारुल माथुर ने बताया कि रेलवे कॉलोनी तारबाहर निवासी जसविंदर पिता विनय कुमार(35) रेलवे विभाग में पदस्थ कर्मचारी हैं। जसविंदर को साइबर ठगों ने मुद्रा लोन व बजाज फाइनेंस के माध्यम से लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया। प्रोसेस के नाम पर जसविंदर से आरोपियों ने अलग-अलग खाते में रुपए डलवाए। तोरवा थाने में शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए तोरवा थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा के साथ 8 सदस्यी टीम का गठन किया गया।
टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार अलग-अलग राज्यों में दबिश दी। इस दौरान टीम को पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के कटनी में छिपे हुए हैं। टीम ने कटनी में दबिश देकर रविंद्र कुमार पिता नंदलाल (26) निवासी पिंडरा थाना फूलपुर जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश, विकाश पिता प्रमोद कुशवाहा (24) निवासी माडर, थाना विजयपुर जिला गोपालगंज बिहार व सुजित कुमार पिता उमेश मुखिया (26) निवासी ग्राम बेहारी थाना बेहारी जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार कर नगद रकम 2 लाख 55 हजार, इलेक्ट्रिक सामान व अन्य दस्तावेज जब्त कर न्यायालय में पेश किया। तोरवा पुलिस जब्त दस्तावेज की जांच कर रही है।
झांसे में आकर गंवाए 4 लाख 32 हजार
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जसविंदर कुमार का मुजफ्फर नगर उत्तप्रदेश चरभावल में पैतृक मकान है। मकान बनवाने के लिए जसविंदर लोन की योजना बना रहे थे। इस दौरान मुद्रा फाइनेंस से धनंजय कुमार पटेल ने संपर्क किया और कम ब्याज में मुद्रा फाइनेंस व बजाज फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने का झांसा दिया। धनंजय कुमार के साथ श्रीधर पल्हार व रविंदर कुमार ने प्रोसेस का झांसा देकर 4 लाख 32 हजार 525 रुपए की आन लाइन ठगी कर ली।
आरोपियों के कब्जे से कई बैंक के एटीएम कार्ड जब्त
पुलिस ने आरोपियों से पास से मोबाइल विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, लेपटॉप, टेबलेट, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, चेक बुक व 2 लाख 55 हजार बरामद किया है। दूसरी ओर जब्त रकम को बैंक में होल्ड भी कराया है।