श्रीकंचनपथ, डेस्क। मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को खड़गे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। खासबात यह है कि खड़गे के प्रस्तावक के तौर 30 नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले शशि थरुर ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके अलावा झारखंड के कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन दाखिल किया।

बता दें शुक्रवार कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरुर, व केएन त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आने के बाद इनकी दावेदारी काफी मजबूत हो गई। नामांकन दाखिले के दौरान इनके समर्थन में जिस प्रकार 30 नेताओं ने प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए उसे देखने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय हो गया। 8 अक्टूबर नामांकन वापसी का आखिरी दिन होगा और तब तक तय हो जाएगा कि अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान की नौबत आएगी या नहीं।

दिग्विजय सिंह मैदान से हटे
नामांकन दाखिले के आखिरी दिन राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। मल्लिकार्जुन खड़गे के मैदान में आने से इनके चुनावी मैदान से हटने की अटकलें लगाई जा रही थी। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए काम किया और करता रहूंगा। मैं हमेशा दलित-आदिवासियों और गरीबों के लिए खड़ा रहा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ लड़ता रहा और गांधी-नेहरू परिवार के लिए मेरी प्रतिबद्धता है और इससे मैं कभी समझौता नहीं करूंगा।
