भिलाई. संगीत की धुन पर थिरकती इन बच्चियों को देख सभी कह उठते हैं कि इनके शरीर में हड्डियां है भी या नहीं, आखिरकर ऐसा क्या करती हैं कि जो इतनी फैक्सिबल हो गई, जी हां यह नजारा है अग्रसेन भवन सेक्टर 6 का जहां दो दिनों से तीसरे राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्टस् कंपीटिशन चल रहा है। इस प्रतियोगता में छत्तीसगढ़ के 22 जिले से 3 सौ से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जो अलग-अलग कैटेगिरी में अपना कमाल दिखा रहे हैं। नेशनल योगासन फेडरेशन के सदस्य एवं राष्ट्रीय निर्णायक जयंत भारती ने बताया कि फेडरेशन की ओऱ से देशभर में योगासन स्पोट्र्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर राज्य में प्रतियोगिताएं हो रही है।
खिलाडिय़ों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में यह स्पर्धा भिलाई में हुई है और यहां से विजेताओं को उज्जैन में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस स्पर्धा में तीन कैटेगिरी रखी गई है। जिसमें पहले इवेंट में प्रतिभागियों को अकेले ही योग के आसन करके दिखाने थे, वहीं आर्टिस्टिक कैटेगिरी में दो प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाया और रिदमिक में गु्रप में खिलाडिय़ों ने योगआसन दिखाए।