भिलाई। कुम्हारी के आकोला रोड स्थित ग्राम कपसदा के बाड़ी में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात को हुई हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। खासबात यह हि आरोपियों में मृतक का छोटा भाई भी शामिल है और पूरी वारदात का मास्टर माइंड भी वही है। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है यह पूरी वारदात संपत्ति विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है।
बता दें गुरुवार सुबह कुम्हारी थाना अंतर्गत अकोला रोड ग्राम कपसदा में पुनाराम टंडन की बाड़ी में भोलानाथ यादव उसकी पत्नी नैला यादव सहित दो बच्चे परमद यादव तथा मुक्ता यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ग्राम देरगा सिंधी कला जिला बालंगीर ओड़ीशा निवासी भोला यादव अपने परिवार के साथ इस बाड़ी में रहता था और बीते 12 वर्षों से यहीं पर काम कर रहा था। उसके दो बच्चे और हैं जो उसके बड़े भाई के साथ थे जो इस हत्याकांड का शिकार होने से बच गए।
घटना की सूचना के बाद गुरुवार को सुबह से ही जिले के तीन थानों की पुलिस व एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जमा किए। घटना की जांच व परिवार के अन्य सदस्यों का बयान लेने के बाद पुलिस को नजदीकी व्यक्ति पर ही शक हुआ। बताया जा रहा है कि भोला यादव के तीन भाई हैं। दो बड़े और एक छोटा भाई है। दो भाई भी अपने परिवार के साथ कुम्हारी में भी इसी तरह बाड़ी में काम करते हैं।
छोटे भाई सहित तीन हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में मृतक भोला यादव के छोटे भाई व उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को आरोपियों ने नदी किनारे शराब पी और उसके बाद हत्या के इरादे से बाड़ी में पहुंचे। यहां पर आवाद देकर गेट खुलवाया। बड़ा भाई भोला यादव ने गेट खोला तो पहले उसकी वहीं पर हत्या कर दी। इसके बाद बाडी में बने घर में पहुंचे और वहां उसकी पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या के बाद घर में रखा कैश लेकर फरार हो गए।
जल्द करेंगे मामले का खुलासा
कुम्हारी के अकोला रोड स्थित बाड़ी में भोला यादव व उसके परिवार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें मृतक का छोटा भाई व उसके दो साथी शामिल हैं। पुलिस को इनके खिलाफ काफी सारे साक्ष्य मिलें हैं। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। संदेहियों के पास से कैश भी बरामद किया गया है। इस हत्याकांड के कुछ और साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
डॉ अभिषेक पल्लव, एसपी दुर्ग