रायगढ़। शराब की अवैध बिक्री करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के एक शख्स ने शराब की अवैध बिक्री का ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर आबकारी विभाग भी हैरान रह गया। दरअसल शख्स ने अपने घर की छत पर टंकी बना रखी थी और उसका नल कनेक्शन अपने कमरे में दे रखा था। जो भी शराब मांगने के लिए आता उससे पैसे लेता और नल से उतनी शराब भरकर उसे दे देता। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने दबिश दी और आरोपी पर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के अंजोरीपाली गांव का है। यहां रहने वाले मनोज जोल्हे (40) लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार कर रहा था। यह अपने घर पर अवैध रूप से महुवा शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को मनोज के घर पर दबिश दी। आबकारी विभाग को घर की तलाशी में कुछ भी नहीं मिला। लेकिन मुखबिर की सूचना पुख्ता थी। इसके बाद आबकारी विभाग टीम ने मनोज जोल्हे पर सख्ती दिखाई। इसके बाद जो सच्चाई सामने आई उसे देख पुलिस भी हैरान रह गई।
घर की छत पर बना रखी थी टंकी
मनोज जोल्हें ने घर की छत पर एक टंकी बना रखी थी और इसी में वह महुवा शराब छिपाकर रखता था। आबकारी विभाग ने टंकी की जांच की औश शराब जब्त की। आरोपी अपने घर में नल के जरिए लोगों केा शराब देता था। जो भी ग्राहक आता उसे वह इसी तरह से शराब देता था। रायगढ़ आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आशीष उप्पल ने बताया कि मानोज जोल्हे के घर से बड़ी मात्रा में महुवा शराब जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) क 34 (2) एवं 59 (क) के तहत केस दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।