डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही अब ‘झलक दिखला जा में जज की कुर्सी संभालती नजर आ रही हैं। ‘बाटला हाउस के बाद वे लव रंजन की फिल्म में भी फुल लेंथ रोल में दिखेंगी। हाल ही में नोरा ने जज बनने से लेकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि माधुरी दीक्षित के साथ बतौर जज काम करके उनका सपना पूरा हो गया।
नोरा कहती हैं, ‘मुझे जब ‘झलक दिखला जा जज करने का ऑफर आया, तब विश्वास नहीं हो रहा था। उस समय मुझे लगा कि ये सच नहीं मजाक है। दरअसल, कभी इस डांस शो की कंटेस्टेंट थी और अब बतौर जज शो ऑफर हुआ तो इस बात को लेकर काफी इमोशनल हो गई। मैं इस शो का हिस्सा इसलिए बनी थी, क्योंकि मुझे माधुरी दीक्षित से मिलना था। लेकिन मेरा बैड लक था कि उस सीजन में वो जज नहीं थीं। खैर, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो की जज बनूंगी।

नोरा आगे कहती हैं, ‘मैं जब स्कूली दिनों के दौरान कनाडा में थी, तब माधुरी मैम की फिल्में देखती थी। आज जब उनसे मिल रही हूं और उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिल रहा है, तब लग रहा है कि मेरा सपना पूरा हो गया है। ऐसा लगता है कि दुनिया कितनी छोटी है। हालांकि करण सर और माधुरी मैम के सामने मैं थोड़ा नर्वस हो जाती हूं।

नोरा ने कहा, ‘मुझे बचपन से डांस का शौक था। मुझे हमेशा से ऐसा लगता रहा कि मेरे ब्लड में ही डांस रचा-बसा है। इस तरह धीरे-धीरे स्कूल के दिनों से डांस की जर्नी शुरू हुई। जब मैं इस रियलिटी शो की कंटेस्टेंट थी, तब मैंने बहुत कुछ सीखा। जब साउथ में काम कर रही थी, तब वहां भी काफी कुछ सीखने को मिला। लेकिन बतौर कलाकार आज भी लगता है कि अभी बहुत कुछ सीखने के लिए बाकी है।
नोरा ने आगे कहा, ‘मैंने ‘भुज, ‘बाटला हाउस, ‘स्ट्रीट डांसर आदि फिल्मों में एक्टिंग की है। मैं अभी ही पॉपुलर होना शुरू हुई हूं। ‘स्ट्रीट डांसर के बाद कोविड आ गया था पर अब सब कुछ फिर से शुरू हो गया है। जल्दी मेरी 2-3 फिल्मों की अनाउंसमेंट होने वाली है। इन फिल्मों में मैं लीड रोल प्ले कर रही हूं। सब कुछ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस बीच मैं लव रंजन की साइलेंट फिल्म पूरी कर चुकी हूं। मैं इसमें सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग ही करते नजर आने वाली हूं।