भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से राहत का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में हुई जांच में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.08 प्रतिशत रही है। इस दौरान प्रदेश भर में हुए 26 हजार 271 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। खास बात यह रही कि प्रदेश के 19 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 9 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 9 लाख 92 हजार 552 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 10 लाख 6 हजार 406 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा थमने के बाद प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 हजार 588 है। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 266 है।
इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 19 जिलों राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 6 मामल दर्ज किए गए। दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, जशपुर एवं दंतेवाड़ा से 1-1, बलौदाबाजार, बस्तर से 2-2, कोरिया से 03 कोरोना संक्रमित पाए गए।

भारत में पिछले 24 घंटे में 10197 नए केस, 301 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10197 नए केस सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,555 है, जो पिछले 1,28,555 दिन में सबसे कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में महामारी से 301 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12,134 लोगों ने महामारी कोमात दी है। 10197 नए मामलों में से केरल से ही 5516 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटे में 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6705 लोग ठीक हुए हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत है, जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत है, जो पिछले 54 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है।




