बिजनस डेस्क। मोबाइल एक्सेसरीज में प्रमुख ब्रांड्स में से एकए एम्ब्रेन ने ईयरबड्स की अपनी TWS रेंज का विस्ताऱ किया है। एम्ब्रेन का लक्ष्य ऑडियो सेगमेंट में मजबूत बाजार हिस्सेनदारी हासिल करना है। ब्रैंड ने भारतीय बाजारों में डॉट्स 38 और नियोबड्स 33 के लॉन्च की घोषणा की है जिसका बाजार में दाम क्रमश 2499 रुपये और 1799 रुपये है। यह दोनों TWS IPX4 क्वॉलिटी से लैस हैंए जिससे इन पर पसीने या पानी की बूंदों का कोई असर नहीं होता। यह प्रॉडक्ट्स 365 दिन की वॉरंटी के साथ मिलते हैं। इन प्रॉडक्ट्स को अमेजऩ या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
डॉट्स 38 यूजर्स को पूरी तरह चार्ज केस के साथ 16 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम देता है। इससे यह उनके लिए सफर में सच्चा म्यूजिकल साथी बन जाता है। TWS के साथ इन बिल्ट माइक मिलता हैए जिससे यूजर्स को काफी साफ आवाज मिलती है। सफेद रंग में उपलब्ध डॉट्स 38 स्टाइलिश दिखने के साथ शानदार डिजाइन से लैस है। इसमें यूजर्स को पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी मिलती है और यह पूरी तरह सुरक्षित और फिट रहते हैं।
नियोबड्स 33 नियोबड्स की काफी सफल रही TWS सीरीज का विस्तार है। इस TWS में आवाज की बेहतरीन धमक आपको मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को संगीत की शानदार दुनिया से रूबरू कराने के लिए इसमें 10 एमएम के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इस नियोबड्स का बास किसी गीत या ऑडियो के मिडिल सेक्शन में जबर्दस्त प्रभाव पैदा करते हैं। इसमें दी गई ट्रिबल की सुविधा ऑडियो की आवाज को और भी जानदार बनाती है। कालेए सफेद और इंडिगो ब्लू रंग में उपलब्ध नियोबड्स कॉम्पेक्ट चार्जिंग केस के साथ मिलते हैं। नियोबड्स 33 से नौजवानों के जिंदादिल जज्बे की झलक मिलती है। नियोबड्स 33 चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम प्रदान करता हैए जिससे संगीत प्रेमियों को एक बेमिसाल और शानदार अनुभव मिलता है।
डॉट्स 38 और नियोबड्स 33 ब्लूटुथ वी 5.0 से लैस हैए जिसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है। इससे यूजर्स को विश्वसनीय ढंग से जल्द से जल्द डिवाइस को वायरलेस ढंग से कनेक्ट करने की इजाजत मिलती है। इसके अलावा इसमें ईजी टच से चलाने की सुविधा भी दी गई हैए जिससे यूजर्स वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं और टच सेंसर्स से अपनी कॉल्स को मैनेज कर सकते हैं।
अगले 3 महीनों में एम्ब्रेन का लक्ष्य ऑडियो रेंज में कई दूसरे प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने का हैए जिसमें हेडफोन्सए नेकबैंड्स और ट्रू वायरलेस शामिल हैं।
एम्ब्रेन इंडिया के विषय में
एम्ब्रेन इंडिया 2012 से ही तकनीक में अग्रणी रही है। तकनीक में अग्रणी एम्ब्रेन ने एक व्यापक नेटवर्क के माध्यम से देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है। इसके देशव्यापी नेटवर्क में 330 से अधिक सर्विस टच प्वाइंट्स शामिल हैं। किफायती कीमतों में खूबसूरती से डिजाइन किये गये उत्पाद एम्ब्रेन को अपनी कई उत्पाद श्रेणियों में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी का आनंद उठाने में मदद करते हैं। देश भर में 330 से अधिक सर्विस सेंटर्स और ऑनलाइन कंज्यूमर सपोर्ट आधारभूत संरचनाए बाधारहित सर्विस सपोर्ट और उपभोक्ता संतुष्टि के माध्यम से एम्ब्रेन के अस्तित्व के मूल को सुदृढ़ बनाया जाता है। एम्ब्रेन के उत्पादों की बिक्री सभी अग्रणी ऑनलाइन मंचों जैसे कि होमशॉप 18ए फ्लिपकार्टए स्नैपडीलए अमेजऩए इंडियाटाइम्सए शॉप क्लूज व अन्य पर की जाती है। इसके साथ ही रिलायंस डिजिटलए मेट्रोए डिजिटल एक्सप्रेसए बेस्ट प्राइस और अन्य रीटेल स्टोर्स पर भी ये उपलब्ध हैं।





