सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक ओर कुछ लोग इस शो को देखने के लिए हमेशा की ही तरह एक्साइटेड दिख रहे हैं तो वहीं ऐसे लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है जो सलमान खान के इस शो को बायकॉट करने के इंतजार में बैठे हुए हैं। इस बीच अब ये सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे इस शो का हिस्सा बन सकती है। ताजा जानकारी के मुताबिक ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स जल्द ही अंकिता लोखंडे को अप्रोच करने की प्लानिंग करने वाले है।
देखा जाए तो पिछली दफा अंकिता लोखंडे की खास दोस्त रश्मि देसाई भी इस शो का हिस्सा बनी थी। अंकिता लोखंडे ने घर के बाहर रहकर ही रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था। ऐसे में देखना होगा कि अंकिता लोखंडे इस शो का ऑफर स्वीकार करेंगी या नहीं?
इस समय लाइमलाइट में है अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद से अंकिता लोखंडे लगातार खबरों में बनी हुई है। अंकिता लोखंडे ने शुरुआत से ही सुशांत के परिवार का साथ दिया है और इस समय वो उनके परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। वहीं अंकिता लोखंडे लगातार भगवान से दुआ मांग रही है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले।

टीवी की दुनिया का बड़ा नाम है अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है। जीटीवी के टैलेंट हंट शो ‘जी सिने स्टार की खोज’ में हिस्सा लेने के बाद अंकिता लोखंडे को ‘पवित्र रिश्ता’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम मिला था। इस शो की बदौलत अंकिता लोखंडे को लोगों का भरपूर प्यार मिला था। इसी शो के जरिए अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात हुई थी।




