भिलाई। भारत सरकार द्वारा टिकटॉक सहित 59 चाईनीज एप पर बैन लगाने के बाद आज फोन पर टिकटॉक ने काम करना बंद कर दिया है। बैन के बाद भी जिन यूजर्स के पास यह ऐप था उसे ओपन करने पर एक मैसेज आ रहा है जिसमें टिकटॉक के बंद होने की सूचना है। यानी जिन यूजर्स के पास फोन में टिकटॉक मौजूद है, वो अब इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
गूगल और ऐपल ऐप स्टोर से हटाए जाने के बाद टिकटॉक के लिए हर तरह का सपॉर्ट खत्म कर दिया गया है। ऐप स्टोर से हटाए जाने के बाद भी जिन यूजर्स के फोन में ऐप मौजूद था, अभी तक वह इसे इस्तेमाल कर पा रहे थे। लेकिन अब टिकटॉक देश में पूरी तरह से ऑफलाइन हो गया है। टिकटॉक ऐप खोलने पर एक मेसेज दिख रहा है, जिसमें सरकार द्वारा 59 चाइनीज ऐप्स बैन किए जाने के आदेश के बारे में लिखा है। इसके अलावा भारत में टिकटॉक की वेबसाइट भी अब उपलब्ध नहीं है। टिकटॉक की वेबसाइट पर क्लिक करने से टिकटॉक.कॉम/नॉटफाउंड पेज पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है। यहां भी वहीं मेसेज दिख रहा है।




