बैंकर्स की बैठक लेकर आयुक्त ने की ऋण के लिए चर्चा
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग ठगड़ा बांध, जोगी नगर और जेल तिराहा के गरीब आवास हिन परिवार जो कई वर्षों से सरकारी जमीन पर काबिज थे उन्हें योजना के तहत बोरसी एवं अन्य चिन्हकीत स्थलों पर ए एच पी आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास में विस्थापित किए जाने हेतु आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा ग्रामीण बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, लीड बैंक ( बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडिएफसी एवं आदि बेंको के अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास आवंटन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की उन्होंने कहा हमारा प्रयास है की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हिन लोगों को निगम द्वारा बनाए गए आवास में विस्थापित किया जा सके इसके लिए सभी हितग्राहियों से टोकन राशि के रूप में 5000–5000 रुपए जमा कराया गया है एवं शेष राशि ₹70000 ऋण से उपलब्ध कराकर योजना का सफल क्रियान्वयन करने की बात बैंकर्स के समक्ष निगम आयुक्त ने रखी । निगम आयुक्त ने बैंकर्स अधिकारियों से चर्चा कर बताया इस संबंध में जिला कलेक्टर से भी चर्चा की जायेगी और निगम परिषद के समक्ष भी बात रखी गई है ताकि आपको ऋण देने में आसानी हो सके । किसी भी प्रकार हित्गृहीयो को लाभ दिलवाया जा सेक ओर शासन की महत्वपूर्ण योजना को सफल बनया जा सके ।