भिलाई। शहर में बारिश के बीच भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में गैलरी नंबर 38 सोमवार की दोपहर में अचानक भर-भराकर गिर गई। हादसे की सूचना के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और आनन फानन में सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया। जिस समय गैलरी गिरी तब उसके नीचे कोई कर्मचारी नहीं था इसके कारण किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई।
बता दें शहर में रविवार रात से ही बारिश का दौर जारी है। शहर में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। इस बीच प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। कोक ओवन में गैलरी नंबर 38 पूरा का पूरा भर भराकर गिर गया। इसी गैलरी से भिलाई स्टील प्लांट के कोकओवन में कोल हैंडलिंग प्लांट से कोल टावर नंबर 3 को कोल की आपूर्ति की जाती है। यहीं से सभी बैटरियों में कोल चार्जिंग की जाती है। गैलरी के ढह जाने से कुछ बैटरियों का कोल चार्जिंग कार्य प्रभावित होगा।

घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन ने मौके पर चारों ओर बैरिकेट लगाने का काम शुरू कर दिया है। ताकि कोई इसके करीब न जाए। गैलरी का बचा हुआ हिस्सा भी जमीन पर गिरने की आशंका के कारण प्रबंधन द्वारा सुरक्षा पर प्रबंधन खास ध्यान दिया जा रहा है। वहीं हादसे के कारण काम प्रभावित न हो इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। राहत की बात यह है कि घटना के समय गैलरी के आसपास कोई कर्मचारी नहीं था, इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
