रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों को पीएम लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG 04 E 4060 और हाइवा के बीच टक्कर हो गई। अभनपुर के पास हुए इस हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। 6 घायलों में तीन लोगों का इलाज अभनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं और तीन का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग को बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतकों में अजहर अली (उम्र 30 वर्ष), सरगीपाल, कोंडागांव, बलराम पटेल (उम्र 46 वर्ष), जगदलपुर व बरखा ठाकुर (उम्र 31 वर्ष), गुरूडीह, महासमुंद शामिल है। वहीं घायलों में धनीराम सेठिया (उम्र 30 वर्ष), जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन (उम्र 49 वर्ष), कोरबा, तीजन यादव (उम्र 23 वर्ष), कोंडागांव, भूषण निषाद (उम्र 21 वर्ष), बलौदाबाजार, सुमन देवी (उम्र 60 वर्ष), मुंगेर (बिहार), हाल निवासी- जगदलपुर व संध्या कुमार (उम्र 30 वर्ष), जगदलपुर शामिल है।
