भिलाई। छत्तीसगढ़ के लोगों को महाकुंभ यात्रा कराने रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग व रायपुर दो स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में चलाई जाएंगी। एक ट्रेन इतवारी जंक्शन से भी चलाया जाएगा। दुर्ग से गाड़ी संख्या 08767/08768 दुर्ग-टुंडला-दुर्ग महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08753/08754 रायपुर–टुंडला- रायपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व गाड़ी संख्या 08863/08864 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टूण्डला-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।
दुर्ग-टुंडला-दुर्ग महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। इस कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू, 09 थ्री, एसी थ्री, 02 स्लीपर, 01 एसएलआरडी, 02 सामान्य सहित 16 कोच के साथ चलेगी ।
08767 दुर्ग-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग 10.40 बजे रवाना होकर रायपुर 11.20/11.25 बजे, भाटापारा 12.10/12.12 बजे, उसलापुर 13.20/13.30 बजे, पेंडरारोड 14.48/14.50 बजे, अनुपपुर 15.30/15.35 बजे, शहडोल 16.19/16.24 बजे, उमरिया 17.22/17.24 बजे, कटनी 19.35/19.45 बजे, मैहर 20.33/20.35 बजे, सतना 22.00/22.05 बजे, माणिकपुर 00.23/00.25 बजे, प्रयागराज 02.05/02.10 बजे, फ़तेहपुर 03.28/03.30 बजे, गोविंदपुरी 05.15/05.20 बजे, इटावा जंक्शन 06.38/06.40 बजे तथा टुंडला रेलवे स्टेशन 09.30 बजे पहुचेगी।
इस प्रकार विपरीत दिशा में समय सारणी इस प्रकार है :- 08768 टूण्डला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 11.30 बजे रवाना होकर इटावा जंक्शन 12.33/12.35 बजे, गोविंदपुरी 15.00/15.05 बजे, फ़तेहपुर 16.28/16.30 बजे, प्रयागराज 18.50/18.55 बजे, माणिकपुर 22.43/22.45 बजे, सतना 00.30/00.40 बजे, मैहर 01.08/01.10 बजे, कटनी 02.05/02.15 बजे, उमरिया 03.25/03.27 बजे, शहडोल 04.30/ 04.32 बजे, अनुपपुर 05.10/05.15 बजे, पेंडरारोड 05.55/ 06.00 बजे, उसलापुर 10.00/10.10 बजे, भाटापारा 10.52/10.54 बजे, रायपुर 11.40/11.45 बजे तथा दुर्ग 12.40 बजे पहुचेगी।
रायपुर–टुंडला- रायपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू, 09 थ्री, एसी थ्री, 02 स्लीपर, 01 एसएलआरडी, 02 सामान्य सहित 16 कोच के साथ चलेगी ।
08753 रायपुर-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन रायपुर से 07:15 बजे रवाना होकर दुर्ग 08:10/ 08:12 ,राजनांदगांव 08:33 / 08:35, डोंगरगढ़ 08:57/ 08:59, गोंदिया 10:56 / 11:06 ,बालाघाट 12:01/ 12:03 ,नैनपुर 13:46/ 13:56 ,जबलपुर 18:15/ 18:25 ,कटनी 19:40/ 19:50 ,सतना 20:33/ 20:35, मानिकपुर 22:00/ 22:05, प्रयागराज 00:03/ 00:05, फतेहपुर 02:05/ 02:10, कानपुर 03:28/ 03:30, इटावा 05:15/ 05:20, फिरोजाबाद 06:38/ 06:40, एवं टुंडला 09:30 बजे पहुँचेगी ।
08754 टूण्डला-रायपुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 11:30 बजे रवाना होकर फिरोजाबाद 12:33/ 12:35, इटावा15:00/ 15:05 ,कानपुर 16:28/ 16:30, फतेहपुर 18:50/ 18:55, प्रयागराज 20:20 / 20:22,मानिकपुर 22:43/22:45 , सतना 23:50/ 23:55, कटनी 02:00 /02:10 , बालाघाट 08:01/ 08:03, गोंदिया 10:50/11:10, डोंगरगढ़ 12:10/ 12:12, राजनांदगांव 12:34/ 12:36, दुर्ग 14:25/ 14:27, एवं रायपुर 15:30 बजे पहुँचेगी ।
इतवारी-टूण्डला-इतवारी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का भंडारा रोड, तुमसर, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 01 एसी टू, 02 थ्री, एसी थ्री, 10 स्लीपर, 03 सामान्य, 02 एसएलआरडी सहित 18 कोच के साथ चलेगी।
08863 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी 08.15 बजे रवाना होकर भंडारा रोड 08.57/08.59 बजे, तुमसर रोड 09.13/09.15 बजे, गोंदिया 10.35/10.45 बजे, बालाघाट 11.18/11.20 बजे, नैनपुर 12.58/13.08 बजे, जबलपुर 18.15/18.25 बजे, कटनी 19.40/19.50 बजे, मैहर 20.33/20.35 बजे, सतना 22.00/22.05 बजे, माणिकपुर 00.03/00.05 बजे, प्रयागराज 02.05/02.10 बजे, फ़तेहपुर 03.28/03.30 बजे, गोविंदपुरी 05.15/05.20 बजे, इटावा 06.38/06.40 बजे तथा टूण्डला रेलवे स्टेशन 09.30 बजे पहुचेगी ।
08864 टूण्डला-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टूण्डला से 11.30 बजे रवाना होकर इटावा 12.33/12.35 बजे, गोविंदपुरी 15.00/15.05 बजे, फ़तेहपुर 16.28/16.30 बजे, प्रयागराज 18.50/18.55 बजे, माणिकपुर 22.28/22.30 बजे, सतना 23.50/23.55 बजे, मैहर 00.20/00.22 बजे, कटनी 02.00/02.10 बजे, जबलपुर 03.40/03.50 बजे, नैनपुर 06.10/06.20 बजे, बालाघाट 08.01/08.03 बजे, गोंदिया 10.15/11.00 बजे, तुमसर रोड 11.34/11.36 बजे, भंडारा रोड 11.50/11.52 बजे तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) 13.35 बजे पहुचेगी।