भिलाई। निगरानी बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर करने पर दुर्ग भिलाई शहर के व्यापारियों में भी हर्ष का माहौल है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की भिलाई शाखा का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में एसपी जितेन्द्र शुक्ला से मिला और इस एनकाउंटर के लिए एसपी सहित पूरी पुलिस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने एसपी जितेन्द्र शुक्ला को जानकारी दी कि पूर्व में अमित जोश के आतंक से कई व्यापारी परेशान रहे है। कई व्यापारी अमित जोश की रंगदारी से पीड़ित थे। एक व्यापारी पर तो चाकू से हमला भी किया था। अजय भसीन ने इस बात की खुशी जाहिर की व्यपारियों को भय से मुक्ति मिल गई है और इसका सारा श्रेय पुलिस विभाग को जाता है। पुलिस की इस कार्यवाही से व्यपारियो में हर्ष है।
इस मौके पर भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि व्यापारी पुलिस की इस कार्रवाई से प्रसन्न है।अमित जोश व्यापारी वर्ग से रंगदारी करता था औऱ कई व्यपारियो पर जानलेवा हमला भी कर चुका था। व्यापारियों को अमित जोश के आतंक से छुटकारा मिला। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने भिलाई चेम्बर का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियो पर शुरू से कार्रवाई होनी चाहिए। इन पर कार्रवाई न हो तो ये बड़े अपराधी के रूप में समाज को कलंकित करते है। इस अससर पर अजय भसीन, गारगी शंकर मिश्र के साथ मनोहर कृष्णानी, सुनील मिश्रा, विनय सिंह, मनोज बक्तानि, चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, शिवराज शर्मा व अनेक व्यापारी उपस्थित थे।