आरंग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम समोदा पहुंचे। मुख्यमंत्री ग्राम समोदा में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पहले मोतीराम चक्रधारी के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे। वहीं फोटोग्राफर ने एक फोटो क्लिक की है। जिसमें एक सुंदर बच्ची को गोद में लिए एक महिला खड़ी है। शायद वह महिला उसकी मां है। वह बच्ची बहुत ही प्यारी लग रही। मानो ऐसा लग रहा है कि वह बच्ची कुछ कहना चाह रही हो कि रूको मुझे भी कुछ कहना है।




