रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के आठ जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक रामामूर्ति सीवीएस 14 दिसम्बर को दंतेवाड़ा जिले और 20 दिसम्बर को बस्तर जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। इनसे मोबाइल नम्बर 9440100167 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार सुरेश चंद्र सिन्हा 14 दिसम्बर को दंतेवाड़ा में और 20 दिसम्बर को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। इनसे मोबाइल नम्बर 9871079750 पर शिकायत की जा सकेगी।
इसके अलावा राजीव कुमार वासुदेवा 18 दिसम्बर को जशपुर में और 25 दिसम्बर को रायगढ़ में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे। इनसे मोबाइल नम्बर 9631081077 पर संपर्क कर सकते हैं। डी रवि कारथीकायन 17 दिसम्बर को राजनांदगावं, 25 दिसम्बर को कांकेर और 27 दिसम्बर को कोंडागांव में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। इनसे मोबाइल नम्बर 944222194 पर संपर्क कर आम लोग अपनी शिकायत बता सकेंगे।





