कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्बा मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसिडेंट के घर बम ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है। TMC नेता राजकुमार मन्ना के घर पर यह ब्लास्ट हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि यह हादसा भूपतिनगर में जहां हुआ, वहां से 1.5 किमी दूर पर शनिवार को टीएमसी की एक बड़ी सभा होने वाली थी। बम का धमाका इतना भीषण था कि खपरैल की छत वाला मिट्टी का घर तहस-नहस हो गया। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के कहना है कि दोनों मृतक टीएमसी कार्यकर्ता थे।
भाजपा ने टीएमसी को बताया जिम्मेदार
भाजपा के राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने इस ब्लास्ट के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जहां कहीं भी ब्लास्ट होता है, वहां टीएमसी नेता शामिल होते हैं। यह कोई हैरानी वाली बात नहीं है।





