भिलाई। सामाजिक एकता को बढ़ाने व युवाओं में स्पोर्टिंग क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से भिलाई में अग्रवाल समाज द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा 15 से 18 दिसंबर तक अग्रसेन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। IPL की तर्ज पर अग्रसेन प्रीमियर लीग (APL) का आयोजन न्यू खुर्सीपार क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है।
आयोजन के संबंध में आशीष अग्रवाल ने बताया कि APL के आयोजन के पीछे प्रदेश भर के समाज के लोगों को एकजुट करना है। APL कुल 16 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग अलग जिलों से अग्रवाल समाज के युवाओं की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भिलाई से सर्वाधिक 6 टीमों ने एंट्री ली है। इसके अलावा दुर्ग, रायपुर, धमतरी, रायगढ़ व बिलासपुर से भी टीमें आएंगी।
नॉकआउट पद्धति में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में आकर्षक इनाम भी रखा गया है। प्रतिदिन इसमें मैच होंगे और फाइनल मैच प्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।





