रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा को अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूचना पाकर राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती वरिष्ठ विधायक का हालचाल जाना। सीएम ने डॉक्टरों से वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम ने ट्विटर पर किया विडियो शेयर
सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर में विधायक सत्यनारायण शर्मा से मुलाकात का विडियो शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि बड़े भैय्या का हालचाल जाना। हम सब उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।




