भिलाई। पावर हाउस फलमंडी में बुधवार आधीरात को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक सूखे पेड़ में आग लग गई जो तेजी से फैल रहा था। इससे पहले की आग दुकानों तक पहुंचती फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। रात में ही एक और हादसा सुपेला थाने के पीछे भी हुआ। सुपेला थाने के पीछे झाड़ियों में आग लगी जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। इस दौरान एक ही रात में दो हादसे हुए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार आधी रात लगभग 12 बजे अग्निशमन विभाग के कार्यालय में दो जगह आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों को रवाना किया। छावनी थाना क्षेत्र में फल मंडी पास सूखे पेड़ में आग लग गई थी जिसे बुझाकर दुकानों तक पहुंचने से रोका गया। बता दें इसी साल की शुरुआत में फलमंडी से लगी बस्ती में भीषण आग लग गई थी जिससे यहां की पूरी बस्ती की स्वाहा हो गई थी।
दूसरी घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। यहां पर थाने के पीछे झाड़ियों में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जहां हादसा हुआ उससे लगी घनी आबादी है। यदि आग आबादी तक पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग के कारण आसपास के रहवासी इलाके में चारों ओर धुआं भर गया था। अग्निशमन कर्मी एफ प्रवीण बारा, नागेश मारकण्डे, पराग भोसले, धर्मेंद्र बंजारे, महेंद्र कुमार चंदेल सहित नगर सैनिक डाला राम साहू, राजेश साहू, राजू लाल, डीहार देशमुख आदि ने आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।