रायपुर. छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार खेल को बढ़ावा देने नित्य नए प्रोग्राम एवं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रदेश में आयोजित करा रही है। इसी तारतम्य में लगातार दूसरे वर्ष छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL -T20 का आयोजन किया जा रहा है।
सीएम के पुत्र ने किया पोस्टर का विमोचन
शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह प्रतियोगिता होगी। आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने किया। साथ ही संरक्षक पद की पदेन जिम्मेदारी भी स्वीकार की। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक ठाकुर दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष मो रिज़वान, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ भिलाई शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ सुमित सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रायोजक बनने के लिए 26 सितंबर से कॉरपोरेट जगत से आवेदन मंगवाए जाएंगे।
30 सितंबर तक होगा खिलाडिय़ों का पंजीयन
खिलाडिय़ों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। 5 नवंबर से लगातार खिलाडिय़ों का रियाज ग्राउंड, छेडीखेड़ी, रायपुर में कैंप लगाया जाएगा जहां खिलाडिय़ों का ट्रायल्स लेकर चयनित खिलाडिय़ों के मध्य विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेगी। 4 दिसंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाडिय़ों को दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा की 8 टीमों में नीलामी के माध्यम से विभाजित कर 10 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के मध्य CPL -T20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।