धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो सहेलियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि खून से सनी सड़क को देखकर लोगों की रूह कांप गई। घटना धमतरी के मगरलोड में सोमवार देर शाम की है। हादसे में 2 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार थे।
ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई युवतियां
मगरलोड थाने से मिली जानकारी के अनुसार खैरझिटी स्थित बेलौदी नहर के पास ये हादसा हुआ। क्षमा और भारती नाम की 2 युवतियां एक ही फार्मा कंपनी में काम करती थीं। वे दोनों एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से दवा का ऑर्डर लेने मगरलोड की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों युवतियां ट्रैक्टर के पहिये में दब गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।