रायपुर. नवगठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक रिश्वतखोर बाबू एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया। सोमवार को एसीबी ने जिला महिला बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड 2 में पदस्थ लेखापाल को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खडग़वां में पदस्थ रविशंकर खलखो ने महिला स्वसहायता समूह से बिल का भुगतान करने के एवज में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगा था। महिला समूह की सदस्य ने रिश्वतखोरी से परेशान होकर इसकी शिकायत एसीबी की अंबिकापुर शाखा में की थी। जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए बाबू की चोरी पकड़ ली।
बिल का भुगतान करने के लिए हर बार मांगता था पैसा
महिला समूह की सदस्य ने शिकायत में बताया कि महिला स्वसहायता समूह के द्वारा वर्ष 2021-22 में रेडी-टू-ईट सामग्री का निर्माण एवं वितरण का कार्य किया गया था ।जिसका 6 माह का बिल लगभग 9,00,000 रुपए में से 2,50,000 रुपए का भुगतान किया गया था। शेष राशि लगभग 6,50,000 रुपए के भुगतान के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकिकृत बाल विकास सेवा परियोजना खडगवां में पदस्थ लेखापाल रविशंकर खलखो ने 1,50,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी और उसके मध्य 50-50 हजार रुपए कर किस्तों में 1,00,000 रुपए देने की सहमति बनी थी।